scorecardresearch
 
Advertisement

Kinnaur Accident: ITBP ने निकाला बस का मलबा, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 13

Kinnaur Accident: ITBP ने निकाला बस का मलबा, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 13

किन्नौर हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी ITBP ने बस का मलबा निकाल लिया है. सड़क से नीचे करीब 500 मीटर गहरी खाई में बस का मलबा मिला है. वहीं रेस्क्यू टीम ने एक और शव बरामद किया है. अब तक मरने वालों की कुल संख्या 13 हो गई है. अंधेर की वजह से रात को रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया था, सेना की मदद से सुबह फिर बचाव का काम शुरु हुआ. बस के अलावा चट्टानों की चपेट में कई और गाड़ियां भी आयी थीं, सुमो गाड़ी में सवार सभी 8 लोगों की मौत. घटनास्थल पर 4 एंबुलेंस, 11 गाड़ियां और रेस्क्यू की कई मशीनें पहुंची थीं. देखें पूरी रिपोर्ट.

ITBP engaged in the rescue operation of the Kinnaur accident has taken out the remains of the bus. The wrecked bus was found in a ditch about 500 meters deep below the road. The total death toll has gone up to 13. The rescue operation was stopped at night due to darkness but started again in the morning with the help of the army. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement