scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Pradesh: मूसलाधार बारिश के बाद दरकने लगे पहाड़, देखें मंडी का ये वीडियो

Himachal Pradesh: मूसलाधार बारिश के बाद दरकने लगे पहाड़, देखें मंडी का ये वीडियो

जब कुदरत अपना रौद्र रूप दिखाती है तो सब कुछ तहस-नहस हो जाता है.ऐसे ही रोद्र रूप का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे के पास का है. वीडियो में पहाड़ बिल्कुल शांत नजर आ रहा है लेकिन चंद पलों में हलचल शुरू होती है. हल्का-हल्का मलबा गिरना शुरू होता है. फिर मलबा गिरने की रफ्तार तेज होती है और महज तीस सेकेंड के भीतर कुछ ऐसा होता है मानो पहाड़ में जलजला आ गया हो. बाढ़ की तरह पहाड़ से मलबा बरसना शुरू हो जाता है और फिर थोड़ी देर में सामने आता है हाहाकारी मंजर. मंडी में नेशनल हाईवे तीन पर पहाड़ दरकने का ये वीडियो मंडी पुलिस ने जारी किया है. भारी बारिश से कमजोर हुआ ये पहाड़ ऐसे दरका मानो रेत का बना हो। अचानक बडी-बड़ी चट्टाने गिरने लगीं और थोड़ी देर में सड़कों पर मलबा ही मलबा बिछ गया और आसमान में धूल का गुबार हो गया. जिस जगह पहाड़ दरकने की ये घटना हुई है वो मण्डी-मनाली नेशनल हाईवे पर संदली-मोड़ कहलाता है जो मंडी और पंण्डोह के बीच 7 मील नामक स्थान है. देखें

The Chandigarh-Manali National Highway has been blocked after a landslide triggered by heavy rain in Himachal Pradesh's Mandi, leading to traffic jam. All departments have been asked to be on high alert in Himachal Pradesh for the next five days due to heavy rainfall and the flood situation triggered by the same. Flash floods after heavy rain swept away buildings and cars at tourist spots in Himachal Pradesh while bad weather also led to the closure of the airport in Dharamshala.

Advertisement
Advertisement