scorecardresearch
 
Advertisement

र‍िपोर्ट: हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम लाख दुखों की दवा या खुद एक मर्ज?

र‍िपोर्ट: हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम लाख दुखों की दवा या खुद एक मर्ज?

सरकारें दावा करती हैं कि जनता से टैक्स लेते हैं तो जनता को ही तो सुविधाएं भी देते हैं. लेकिन सच्चाई ये कि आम आदमी को कुछ भी यूं ही नहीं मिलता. जैसे- मुद्दा है ओल्ड पेंशन स्कीम का जो चुनावी हार के दुखों को दूर करने वाली दवा बनकर कांग्रेस के लिए हिमाचल में काम आई. लेकिन क्या ओल्ड पेंशन स्कीम ही वाकई लाख दुखों की एक दवा है? या फिर ये खुद एक मर्ज है?

Himachal Pradesh's old pension scheme is likely to become an issue for people. As Himachal has become the latest Congress state to bring back the old pension scheme. But is it a case of ‘good politics’ but bad economics?

Advertisement
Advertisement