हिमाचल प्रदेश में हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. इसके संबंध में कांगड़ा में एफआईआर भी दर्ज की गई. पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर आरोप लगाया है कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. देखिए आजतक रिपोर्टर की मुकेश अग्निहोत्री के साथ बातचीत.