देश के तीन राज्यों की 15 सीटों पर राज्यसभा चुनाव की वोटिंग हुई. जहां सबसे बड़ी खबर हिमाचल प्रदेश से आई. जहां पूर्ण बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस राज्यसभा में अपने उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को जिता नहीं पाई है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के पास बहुमत नहीं था लेकिन उम्मीदवार हर्ष महाजन राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। तीन निर्दलीय विधायकों ने भी साथ कांग्रेस का नहीं दिया और शायद पहली बार राज्यसभा चुनाव में दो उम्मीदवारों में बराबर-बराबर वोट मिलने की वजह से पर्ची निकालकर हार जीत का फैसला हुआ.