पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में कम से कम चार जगहों पर बादल फटे हैं. मंडी के गांव में बुधवार और गुरुवार की रात 12 बजे के करीब ये तबाही बरपी. जिन लोगों को मालूम पड़ा वो लोग बचाव करके निकल गए लेकिन जो लोग सो रहे थे वो इस मलबे की इस बाढ़ की चपेट में आ गए. देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.