हिमाचल प्रदेश को दो दिनों की बारिश में हजारों करोड का नुकसान सहना पड़ा लेकिन ये खतरे का ट्रेलर भर है. पहाड़ों का जिस तरह दोहन हो रहा है, विकास के नाम पर जिस तरह मनमानी हो रही है, वो सबूत है कि हमने पहाड़ों को भारी खतरे में धकेल दिया है. देखें रिपोर्ट.