हिमाचल प्रदेश में तबाही की तस्वीरें आप लगातार देख रहे हैं...आधा से ज्यादा हिमाचल कुदरत का क्रोध झेल रहा है...लेकिन ये तबाही आई कहां से..पानी का इतना बड़ा जखीरा आया कहां से आज हम आपको उस जगह ले चलेंगे जहां से निकला पानी पूरे हिमाचल को पानी-पानी कर रहा है...उसे डूबो रहा है...जलमग्न कर रहा है.