scorecardresearch
 
Advertisement

ह‍िमाचल: ट्रैफ‍िक जाम से बचने नदी में उतार दी थार, लाहौल स्पीति से सामने आया वीड‍ियो

ह‍िमाचल: ट्रैफ‍िक जाम से बचने नदी में उतार दी थार, लाहौल स्पीति से सामने आया वीड‍ियो

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सैलानियों का तांता लगा हुआ है. जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है. इस बीच लाहौल स्पीति में एक सैलानी ने ट्रैफिक से बचने के लिए नदी में ही कार उतार दी. हालांकि इस कार सवार का अब चालान कट गया है. अब पुलिस ने नदी के आसपास तैनाती कर दी है. देखें ये वीडियो.

A video has gone viral of a tourist drives through Mahindra Thar SUV through river in Himachal's Lahaul to beat traffic jam. However, the Police issued a challan to the driver. Watch this video.

Advertisement
Advertisement