हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के इंदोरा और फतेहपुर इलाके में लोग पानी में फंसे तो उन्हें निकालने के लिए सेना को लगाना पड़ा।वायु सेना के दो एमआई-17 हेलिक़ॉप्टर को लगाना पड़ा. कुल 766 लोगों को रेस्क्यू किया गयाइनमें 213 लोगों को चॉपर से और 422 लोगों को नाव से रेस्क्यू किया गया. देखें वीडियो.