scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Case in Himachal: हिमाचल में मिला ओमीक्रोन का पहला मरीज, देश के 18 राज्यों में पहुंचा नया वेरिएंट

Omicron Case in Himachal: हिमाचल में मिला ओमीक्रोन का पहला मरीज, देश के 18 राज्यों में पहुंचा नया वेरिएंट

कोरोना का खतरनाक वैरिएंट 'ओमीक्रोन' देश-दुनिया में अपने पैर पसार रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (omicron) से प्रभावित पहला मरीज सामने आया है. मंडी की रहने वाली महिला में ओमीक्रोन (omicron) का संक्रमण मिला है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही ये महिला कनाडा (Canada) से लौटी थी. विदेश से आने के बाद जब महिला का टेस्ट कराया गया तो पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद महिला का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया, जब उसकी रिपोर्ट आई तो वो भी पॉजिटिव पाया गया. अब तक देश के 18 राज्यों में ओमीक्रोन (omicron) फैल चुका है. देश में अब तक इस वेरिएंट से 445 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Omicron is spreading its feet in the country and the world. Meanwhile, in Himachal Pradesh, the first case of omicron has been reported in a woman who returned from Canada. This woman is a resident of Mandi, who was tested positive for Omicron. Watch this video.

Advertisement
Advertisement