scorecardresearch
 
Advertisement

Kinnaur Landslide: जान बचाने में जुटे 300 ITBP जवान, ड्रोन भी तैनात! देखें कैसा चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

Kinnaur Landslide: जान बचाने में जुटे 300 ITBP जवान, ड्रोन भी तैनात! देखें कैसा चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में बुधवार दोपहर को बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर लैंडस्लाइड होने के कारण यात्रियों से भरी हुई बस मलबे में दब गई है. बस के अलावा दो कार भी मलबे में दब गई हैं. इस हादसे में करीब 50-60 लोगों के दबे होने की आशंका है. हिमाचल सरकार (Himachal Government) की ओर से अभी तक दो व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है. जबकि 6 लोग घायल हुए हैं और 25 लापता है. ये हादसा किन्नौर (Kinnaur) जिले के चौरा में मौजूद नेशनल हाइवे पर हुआ है, जहां पहाड़ से चट्टानें गिर गई हैं. बताया जा रहा है कि राहत और बचाव कार्य में ITBP के करीब 300 जवान जुटे हुए हैं. जहां पर जवानों को पहुंचने मे कठिनाई आ रही है, वहां ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. किन्नौर में इस वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन कैसा चल रहा है, ये जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.

At least 40 people are feared trapped after a major landslide struck a bus in Himachal Pradesh's Kinnaur on Wednesday. The bus carrying passengers from Kinnaur to Haridwar along with a few other vehicles have been buried under the debris. About 300 ITBP personnel are engaged in the rescue operation. Where the soldiers are facing difficulty in reaching, drones are also being used. Watch this report to know more.

Advertisement
Advertisement