हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में तबाही के निशान कदम-कदम पर बिखरे हैं, पहाड़ से गिरे पत्थरों ने पुल को ध्वस्त कर दिया, लेकिन अब उसी टूटे हुए पुल से लोग जान की बाज़ी लगाकर नदी पार कर रहे हैं. ऊंचे पहाड़ों से निकले पत्थर धरती पर किसी तोप के गोले की तरह धरती पर गिर रहे थे. एक बड़ा सा पत्थर तो नदी पर बने पुल पर गिरा, और देखते ही देखते ये पुल धराशायी हो गया. 25 जुलाई की दोपहर करीब डेढ़ बजे सांगला-चितकुल हाइवे पर अचानक बड़े-बड़े पत्थरों की इस बरसात ने तबाही ला दी थी. इसी दौरान एक टेम्पो ट्रैवलर पर भी बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गईं, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
At least nine tourists were killed and three others suffered serious injuries in a landslide in Himachal Pradesh's Kinnaur district on Sunday. Due to landslide the Batseri bridge collapsed. And now, people are putting life to risk by crossing that bridge.