हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए हादसे के बाद अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आईटीबीपी समेत अन्य एजेंसियां यहां पर राहत-बचाव कार्य में लगी हुई हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी यहां का जायजा लिया. आईटीबीपी के अनुसार, गुरुवार सुबह तक 13 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 14 घायलों को बाहर निकाला गया है. अभी भी बाकी लोगों की तलाश जारी है, क्योंकि हादसे में करीब 50 लोगों के फंसे/दबे होने की आशंका थी. घटनास्थल से आ रही तस्वीरों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयावह था. वहीं, धूप निकलते है पहाड़ फिर दरकने लगे हैं. इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा. देखें किन्नौर हादसे की ड्रोन तस्वीरें.
Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur on Thursday conducted an aerial survey of the landslide-hit area in the Kinnaur district. The rescue operation has been halted as the mountain continues to crack.