scorecardresearch
 
Advertisement

Kinnaur Landslide: जारी है Rescue Operation, देखें घटनास्थल की तस्वीरें

Kinnaur Landslide: जारी है Rescue Operation, देखें घटनास्थल की तस्वीरें

किन्नौर जिला के चौरा और निगुलसरी के बीच नेशनल हाईवे पर कल दिन के 11 बज कर 56 मिनट पर पहाड़ दरका और हाहाकार मच गया. पत्थर, मिट्टी और मलबा अंधांधुंध ऐसे गिरा कि उसने कई जिंदगियों को अपने चपेट में ले लिया. यात्रियों से भरी बस मलबे में दब गई. पहाड़ों से इतना ज्यादा मलबा गिरा कि किन्नौर के रेकॉन्ग पिओ से शिमला होते हुए हरिद्वार जा रही बस का घंटों अता-पता नहीं चला. आईटीबीपी के मुताबिक राहतकर्मियों को बस तक पहुंचने में अभी भी काफी वक्त लग सकता है क्योंकि जहां पर बस फंसी है वहां तक पहुंचना काफी मुश्किल है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Himachal Pradesh chief minister Jairam Thakur visited the landslide site in Kinnaur to review the progress in rescue operation. The rescue operation is being carried out jointly by the National Disaster Response Force (NDRF), the Indo-Tibetan Border Police (ITBP) and the members of local police and home guards. Watch the ground report.

Advertisement
Advertisement