कुल्लू दशहरा हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो पारंपरिक लंका दहन के साथ संपन्न होता है. यह सात दिवसीय उत्सव भगवान रघुनाथ की शोभायात्रा से शुरू होता है जहां देवी-देवताओं की झांकियां निकाली जाती हैं. इस दौरान देश-विदेश की सांस्कृतिक मंडलियां भी अपनी कला का प्रदर्शन करती हैं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं.