scorecardresearch
 
Advertisement

Landslide: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर टूटा पहाड़ का हिस्सा, वीडियो आया सामने

Landslide: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर टूटा पहाड़ का हिस्सा, वीडियो आया सामने

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर पहाड़ दरकने की तस्वीरें सामने आई हैं. कई गाड़ियां मलबे की चपेट में आने से बाल बाल बचीं. रोड पर गाड़ियां दौड़ रही थी अचानक उसी वक्त पहाड़ से पत्थर दरकना शुरू हो गया. लैंडस्लाइड की वजह से रोड के दोनों ओर गाड़ियां फंस गईं. जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया लेकिन अभी भी लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है. कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड के बाद रास्ता रुक गया जिसकी वजह से सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम देखने को मिला. हादसे में जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. देखें पहाड़ दरकने का ये खौफनाक वीडियो.

The landslide happened on Kalka-Shimla National Highway. Several vehicles narrowly escaped from the falling part of the mountain. The road came to a halt after a landslide on the Kalka-Shimla National Highway, due to which a long traffic jam was seen. Watch this video.

Advertisement
Advertisement