scorecardresearch
 
Advertisement

Manali में तलवार लहराते पर्यटक, स्थानीय युवक पर किया हमला, देखें वीडियो

Manali में तलवार लहराते पर्यटक, स्थानीय युवक पर किया हमला, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश के मनाली से हुड़दंग की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. मनाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर ओवरटेकिंग को लेकर ऐसा झगड़ा हुआ कि कुछ टूरिस्टों ने स्थानीय युवक पर तलवार से हमला बोल दिया. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पर्यटक हाथ में तलवारें लिए सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. इससे ट्रैफिक जाम लग गया. इस दौरान हमलावर पर्यटक अपने साथियों को बुलाने के लिए फोन भी करता है. इस मामले में पुलिस ने 4 टूरिस्टों को हिरासत में लिया है जबकि एक पर्यटक अभी भी फरार है. सभी पर्यटक पंजाब के बताए जा रहे हैं. देखें

Himachal Pradesh's tourist ruckus video goes viral. In this video, two were seen with swords in their hands after a tiff with the locals. The scuffle broke out after a car was overtaking the other. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement