scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal fire: हिमाचल के जंगल में लगी आग, सेना और फायर ब्रिगेड ने म‍िलकर क़ाबू पाया

Himachal fire: हिमाचल के जंगल में लगी आग, सेना और फायर ब्रिगेड ने म‍िलकर क़ाबू पाया

हिमाचल के सोलन जिले के कसौली और सनावर के जंगलों में लगी आग भयानक रूप धारण कर चुकी थी, जिसपर अब सेना और वायु सेना की मदद से काबू पा लिया गया है. इस आग से अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है. जंगल में लगी भीषण आग की चपेट में आने से कसौली में धर्मपुर-गढ़खल रोड पर स्थित इको कैंप भी जलकर खाक हो गया. हवा की वजह से आग इतनी तेजी से फैली की कैंप में बने अलग-अलग कैंप और कॉटेज मिनटों में ही खाक हो गया. हिमाचल के जंगल से देखिए आजतक की ये ग्राउड रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement