scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Pradesh: बारिश के पानी और पहाड़ी मलबे ने मचाई तबाही, देखें चंबा का सनसनीखेज वीडियो

Himachal Pradesh: बारिश के पानी और पहाड़ी मलबे ने मचाई तबाही, देखें चंबा का सनसनीखेज वीडियो

बारिश, तूफान और बादल फटने की कई घटनाओं से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में तबाही मची है. तीनों पहाड़ी राज्यों में कई जगहों पर हालात बेकाबू हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में अगले 48 घंटे में अभी और तबाही के आसार हैं. उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में कल भी कई जगह पर बादल फटे थे और भूस्खलन हुआ था. हिमाचल में भी बारिश और बाढ़ से हालात खराब है. कई जिलों में हादसे हुए. लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू में पहाड़ दरके जबकि धर्मशाला में बादल फटा. बादल फटने की इन घटनाओं में बड़ी तादाद में लोग प्रभावित हुए है, कई घर गिर गए. नदी नालों में उफान हैं. हिमाचल प्रदेश के चंबा से बेहद सनसनीखेज वीडियो सामने आया. मूसलाधार बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि पठानकोट-भरमौर एनएच पर केरू के पास पहाड़ दरक गया. फिर पहाड़ के मलबे और पानी का ऐसा कॉलटेल तैयार हुआ कि तबाही मच गई. देखे

Heavy rains in most parts of the Himachal Pradesh have triggered landslide. Meanwhile, a massive landslide occurred in Chamba district of the state. The incident took place near Keru on Pathankot-Bharmour national highway. Watch this scary video of flash flood.

Advertisement
Advertisement