scorecardresearch
 
Advertisement

Modi In Himachal: हिमाचल आने वाले पर्यटकों से पीएम मोदी ने क्या की अपील?

Modi In Himachal: हिमाचल आने वाले पर्यटकों से पीएम मोदी ने क्या की अपील?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर हैं. मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि पहाड़ों को प्लास्टिक की वजह से जो नुकसान हो रहा है हमारी सरकार उसे लेकर भी सतर्क है. हमारी सरकार Plastic Waste Management पर भी काम कर रही है. प्लास्टिक कचडे़ को Recycle करके आज उनका इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जा रहा है. आगे पीएम मोदी ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों से हिमाचल प्रदेश को स्वच्छ रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि हिमाचल को स्वच्छ रखने का दायित्व यहां रहने वाले और यहां आने वाले पर्यटकों का भी है. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Monday embarked on a visit to Himachal Pradesh before the elections. While addressing the public in Mandi, Himachal Pradesh, PM Modi said that our government is also alert about the damage caused to the mountains due to plastic. Our government is working on Plastic Waste Management. By recycling plastic waste, today it is being used to make roads. Further, PM Modi appealed to the tourists to keep Himachal Pradesh clean. Watch this video.

Advertisement
Advertisement