हिमाचल में हाहाकार मचा है. लेकिन बारिश और बाढ़ के बीच चमत्कार भी देखने को मिल रहा है. मंडी के पंचवक्त्र मंदिर ने केदारनाथ की याद दिला दी है. मंदिर के शिखर के पास तक व्यास का पानी पहुंचा लेकिन महादेव के इस मंदिर को नदी की धारा से क्षति नहीं पहुंची है.