देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेपचा पहुंच गए हैं. वहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी हर साल दिवाली के मौके पर देश के अलग-अलग सीमाई क्षेत्रों का दौरा करते हैं और जवानों के साथ ही दिवाली की खुशियों को बांटते हैं.
PM Modi reaches Lepcha valley of Himachal Pradesh to Celebrate Diwali for this year. PM every year celebrates Diwali with Indian Soldiers. Watch photos of this year.