सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कोरोना वॉरियर्स के साथ संवाद किया. पीएम बोले- हिमाचल ने खुद की क्षमता पर विश्वास किया. हिमाचल सरकार ने सबसे तेज टीकाकरण और वो भी बिना बर्बादी के सुनिश्चित किया. ये बड़ी बात है. हिमाचल ग्रामीण समाज दुनिया के सबसे बड़ा टीकाकरण अभियाण को सशक्त कर रहा है. हिमाचल में 100 फीसदी लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा. कोरोना से लड़ाई में चैंपियन राज्य है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi interacts with healthcare workers and beneficiaries of the Covid vaccination program in Himachal Pradesh. PM said- Himachal is empowering the largest vaccination campaign in the world. With so many challenges, Himachal rises up as a champion in the vaccination program. Watch the video to know more.