scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Pradesh: नदी में जा गिरी भारी-भरकम Poclain Machine, देखें पहाड़ों पर आई तबाही का वीडियो

Himachal Pradesh: नदी में जा गिरी भारी-भरकम Poclain Machine, देखें पहाड़ों पर आई तबाही का वीडियो

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में लैंडस्लाइड हो रही है. हिमाचल सरकार ने भूस्खलन और बाढ़ के चलते लोगों को यात्राएं स्थगित करने के लिए कहा है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके बाद कांगड़ा घाटी में 18 जुलाई तक न लोगों को न जाने की सलाह दी गई है. ऐसा ही हाल उत्तराखंड का है. हिमाचल में कुदरती कहर की रोज नई नई तस्वीरें सामने आ रही हैं, इसी कड़ी में चांबा में सड़क निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन भूस्खलन की जद में आने से रावी नदी में जा गिरी. हादसे के वक्त मशीन में कोई सवार नहीं था. देखें वीडियो.

Himachal Pradesh government has issued travel advisory for tourists in view of the flash floods in the state and asked tourists to postpone their travel plans to the areas prone to landslides. The state government has said visiting Kangra valley should be avoided till July 18 as Indian Meteorological Department (IMD) has issued orange alert for the state. Meanwhile, a Poklen machine engaged in road construction work in Chamba fell into the Ravi river due to landslide.

Advertisement
Advertisement