इन दिनों बारिश ने पूरे देशभर में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. बेहिसाब बरसात ने देश के कई राज्यों में कोहराम मचा दिया है. ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आ रहीं हैं कि होश उड़ जाएं. बारिश के इस मौसम में पहाड़ों पर डबल आफत आई हुई है. किन्नौर की खौफनाक तस्वीर अभी जेहन से उतरी नहीं और चंबा में दिल दहलाने वाली तस्वीर दिख गई. चंबा के तिस्सा में देखते ही देखते बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने लगीं. नीचे गांव में घरों की छत पर खड़े लोगों में आते पत्थरों को देख खलबली मच गई. कुछ पहाड़ों का रौद्र रूप देख पत्थर बन गए तो कुछ जान बचाने के लिए भागने लगे. देखिए ये रिपोर्ट.
Heavy rain has wreaked havoc in several parts of the country including Himachal Pradesh. A major landslide occurred in Kinnaur district in which nine tourists were killed after heavy boulders fell on their vehicle. Another similar incident of landslide was reported from Chamba. Watch this report.