नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में हिल स्टेशनों पर पहुंच रहें हैं. जिस वजह से सड़कों पर गाड़ियों की कतारें लग गईं हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है. दरअसल, जाम से बचने के लिए एक पर्यटक ने महिंद्रा Thar गाड़ी को चंद्रा नदी में उतार दी. देखें वीडियो.
A tourist opted to drive his Mahindra Thar SUV through the Chandra River in Himachal Pradesh’s Lahaul Valley to beat the traffic jam amid Christmas festivities on Monday evening. This video of the tourist act is now going viral on social media.