scorecardresearch
 
Advertisement

Lockdown हटते ही Himachal में उमड़ा Tourists का सैलाब, कई जगह लग गया Jam

Lockdown हटते ही Himachal में उमड़ा Tourists का सैलाब, कई जगह लग गया Jam

कोरोना नियमों में ढील मिलते ही दिल्ली-एनसीआर के सैलानी शिमला समेत पहाड़ों की ओर उमड़ पड़े हैं. राज्य सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइंस में जरा सी ढील मिलते ही हाईवे पर हजारों गाड़ियों की लाइन लगनी शुरू हो गई. दरअसल, हिमाचल की वादियों में घूमने के लिए सैलानियों को अब RT-PCR टेस्ट नहीं कराना होगा. राज्य सरकार ने धारा 144 भी हटा ली है और बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति दे दी गई है. देखिए ये रिपोर्ट.

Thousands of people are thronging tourist destinations in Himachal Pradesh after the state government relaxed Covid-19 norms. While a large number of people have already reached Shimla and Manali. Watch the video.

Advertisement
Advertisement