scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Pradesh: पानी में बह गए ट्रैक्टर-ट्रॉली, बहती धारा के बीच अटकी 3 जिंदगियां

Himachal Pradesh: पानी में बह गए ट्रैक्टर-ट्रॉली, बहती धारा के बीच अटकी 3 जिंदगियां

हिमाचल में नदी किनारे ये मजमा पानी के प्रचंड रूप को देखने नहीं उमड़ा, बल्कि यहां फंसी हैं 3 जिंदगियां और कबाड़ से लदी ट्रॉली और ट्रैक्टर. दरअसल, राज्य के जिला सोलन के बद्दी की बालद खड्ड की ये घटना है. शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे कबाड़ से लदा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में फंस गया. जिस पर 3 लोग सवार थे. करीब 20 मिनट तक तीनों लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित तेज पानी के बहाव के बीच फंसे रहे. लेकिन इसके बाद ट्रैक्टर और ट्रॉली नदी में पलट गए. जिसके बाद तीनों पानी में गिर गए. और तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बह गए. देखें ये रिपोर्ट.

In Himachal Pradesh, a tractor-trolley laden with junk got stuck in the river. On which 3 people were aboard. For about 20 minutes, the three people along with the tractor-trolley were trapped between the strong water flow.

Advertisement
Advertisement