scorecardresearch
 
Advertisement

Weather News: हिमाचल में मौसम की मार, देखें चंबा समेत कई शहरों के कैसे हैं हालात

Weather News: हिमाचल में मौसम की मार, देखें चंबा समेत कई शहरों के कैसे हैं हालात

हिमाचल में बारिश अपने साथ तबाही लेकर आई है. कई इलाकों में बादल फटने की खबरें हैं. चंबा में अंग्रेजों के ज़माने का पुल ताश के पत्तों की तरह बह गया. यात्रियों से भरी बस खाई में जाकर लटक गई. बस में करीब 35 यात्री सवार थे. मंडी में भी बादल फटा तो बड़ी-बड़ी कारें जमीदोश हो गईं. वहीं सरकार की ओर से यात्रियों को हिमाचल ना आने की अपील की गई है.

Heavy rain has brought havoc to Himachal. There are reports of cloudbursts in many areas. The bridge of the British era in Chamba has swept away. The bus full of passengers got stuck in the ditch. There were about 35 passengers on the bus. Many cars were washed away in Mandi. An appeal has been made by the government to the passengers not to come to Himachal. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement