हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नारकंडा में भी हालात अन्य राज्यों जैसा ही हो चले हैं. वहां लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से पहाड़ सफेद चादर से ढक गए हैं. न्यू ईयर के मौके पर जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों के लिए तो ये मौसम बेहतर है लेकिन ठंड ने संकट बढ़ा दिया है. लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से सड़कें भी बर्फ से ढकी नजर आ रही हैं. पहाड़ो में बर्फबारी सैलानियों के लिए तो खुशी लेकर आई है मगर पहाड़ों पर रहने वाले लोगों का आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इस वीडियो में जानें देश के खूबसूरत शहर शिमला का हाल.
Hill resort Narkanda in Shimla district on December 26 received fresh snowfall. Several tourists were seen having fun in the snow at the tourist hotspot. Watch the video for more information.