scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू-कश्मीर

कश्मीर में बढ़ती नशाखोरी पर लगाम, पुलिस का सख्त एक्शन, 40 करोड़ की संपत्ति जब्त

27 फरवरी 2025

कश्मीर में ड्रग्स की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. युवाओं में हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन तेजी से बढ़ रहा है. पुलिस ड्रग माफिया पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन अभी भी चुनौतियां बनी हुई हैं. ड्रग एडिक्शन सेंटर में युवाओं की संख्या बढ़ रही है. परिवार और समाज को इस समस्या से निपटने के लिए सजग रहने की आवश्यकता है. स्कूलों और कॉलेजों में भी ड्रग्स का प्रसार चिंताजनक है. सरकार और समाज को मिलकर इस समस्या से निपटने की जरूरत है. देखें आज तक संवाददाता मीर फरीद की ये खास रिपोर्ट.

कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद, लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त

27 फरवरी 2025

कश्मीर में मंगलवार शाम से जारी भारी बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पहाड़ों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है, जिससे श्रीनगर-कारगिल राजमार्ग और गुरेज व टंगड़ा मार्ग बंद हो गए हैं. प्रशासन ने लोगों को बर्फीले तूफानों से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है.

बर्फबारी से कश्मीर ठिठुरा, हाईवे बंद, प्रशासन अलर्ट पर, किसानों को मिली राहत

27 फरवरी 2025

कश्मीर में मंगलवार शाम से जारी भारी बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन प्रभावित किया है. पहाड़ी इलाकों में एक से दो फुट तक बर्फ जमा हो गई है. लद्दाख और करगिल के द्रास क्षेत्र में दो से तीन फुट बर्फ गिरी है. मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहेगी. बर्फबारी के कारण श्रीनगर-करगिल राजमार्ग, गुरेज और टंगड़ा मार्ग बंद हो गए हैं. देखें आज तक संवाददाता अशरफ वानी की ये खास रिपोर्ट.

वैष्‍णो देवी जाने वालों को बड़ी राहत, HC ने टोल दरों में कटौती का दिया निर्देश

27 फरवरी 2025

कोर्ट ने प्रतिवादियों और टोल प्लाजा के ठेकेदारों को निर्देश दिया गया कि वे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले किसी भी व्यक्ति को काम पर न रखें. हाईकोर्ट ने प्रतिवादियों और ठेकेदारों को संबंधित पुलिस एजेंसियों द्वारा सत्यापन के बाद ही टोल प्लाजा पर कर्मियों को तैनात करने का भी निर्देश दिया.

Armed men open fire, loot cash in Guwahati's Paltan Bazar

श्रीनगर: पुलिस कमांडो बनकर लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़, नकली बंदूकें, ब्लैक कमांडो यूनिफॉर्म बरामद

26 फरवरी 2025

श्रीनगर पुलिस ने हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है, जो खुद को पुलिस कमांडो बताकर ट्रक चालकों को लूटते थे. गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से नकली बंदूकें, ब्लैक कमांडो यूनिफॉर्म, मोबाइल फोन, एक कार और लूटी गई नकदी बरामद हुई है.

कश्मीर में सूखे के बाद पहली बारिश, महाशिवरात्रि पर इसे क्यों माना जा रहा शुभ?

26 फरवरी 2025

कश्मीर में दिसंबर और जनवरी में बारिश और बर्फबारी में भारी कमी के बाद मौसम का मिजाज बदला है. मंगलवार शाम से कश्मीर के अधिकतर इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. इससे सूखे के चलते पानी की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है. महाशिवरात्री पर होने वाली बारिश और बर्फबारी को कश्मीर में शुभ संकेत माना जाता है. देखें आज तक संवाददाता अशरफ वानी की ये खास रिपोर्ट.

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना की गाड़ी पर हमला, आतंकियों ने की गोलीबारी

26 फरवरी 2025

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर हमला किया. ये घटना सुंदरबनी इलाके में हुई है. आतंकियों ने सेना के वाहन पर फायरिंग की. इस हमले की पुष्टि होते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी है.

यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.

PoK में हिंदू मंदिर में मिले पूजा करने का अधिकार, कश्मीरी पंडित की सरकार से मांग

25 फरवरी 2025

ऑल इंडिया कश्मीरी समाज के अध्यक्ष रवींद्र पंडित ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर शारदा पीठ में पूजा के अधिकार को हासिल करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

IIT के वैज्ञानिकों का बड़ा इनोवेशन, रेडियो वेव्स से रोशन होंगे घर

25 फरवरी 2025

कश्मीर यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वैज्ञानिकों ने रेडियो वेव्स से बिजली बनाने का अनोखा प्रयोग किया है. प्रोफेसर रफुल आलम और परवेज साहब के नेतृत्व में यह टीम वायरलेस पावर ट्रांसफर पर काम कर रही है. यह तकनीक पर्यावरण के अनुकूल है और बिना तारों के बिजली पहुंचा सकती है. देखें आज तक संवाददाता मीर फरीद की ये खास रिपोर्ट.

यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.

कठुआ में गैंगरेप आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

24 फरवरी 2025

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक नाबालिग लड़की से हुए गैंगरेप के मामले में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

कश्मीर में बर्फबारी में कमी के चलते, द्रास बना विंटर गेम्स का नया डेस्टिनेशन

24 फरवरी 2025

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में इस साल सामान्य से कम बर्फबारी हुई है, जिसकी वजह से विंटर स्पोर्ट्स और स्नो स्कीइंग पर बुरा असर पड़ा है. यही कारण है कि दुनिया के दूसरे ठंडे इलाके द्रास को विंटर गेम्स के लिए नई डेस्टिनेशन के तौर पर तैयार किया जा रहा है. देखें पूरी रिपोर्ट.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

जम्मू: कटरा से दिल्ली जा रही बस खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत, 15 यात्री घायल

22 फरवरी 2025

कटरा से दिल्ली जा रही एक यात्री बस अंपफल्‍ला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई और 15 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है.

LoC के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में सैनिक घायल, पूंछ में जंग लगा मोर्टार बरामद

22 फरवरी 2025

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में एक सैनिक घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सुरनकोट इलाके के फजलाबाद गांव में सेना के गश्ती दल को एक पुराना जंग लगा हुआ मोर्टार शेल बरामद हुआ. जैसे ही सैनिकों ने मोर्टार देखा, तुरंत पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया और बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया. बाद में इस मोर्टार को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया.

कश्मीर में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात बाधित

21 फरवरी 2025

जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल और रामसू के बीच सड़क बेहद फिसलन भरी हो गई है इसलिए इस रोड पर यातायात रोक दिया गया है. वहीं, प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. देखें.

जम्मू-कश्मीर के गुरेज में हुआ स्नो क्रिकेट का आयोजन

21 फरवरी 2025

जम्मू-कश्मीर के गुरेज में एक अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. सेना द्वारा आयोजित 'गुरेज प्रीमियर लीग' नाम का यह स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट स्थानीय युवाओं में उत्साह का केंद्र बना हुआ है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है. देखें.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत-पाकिस्तान की सेना के बीच फ्लैग मीटिंग आज, LOC पर बढ़ती गोलीबारी के बीच बड़ा फैसला

21 फरवरी 2025

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की हालिया घटनाओं के बाद फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई है. नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई पर सेना कड़ा विरोध दर्ज करा सकती है.

वैष्णो देवी में बर्फबारी और बारिश के बाद रोकी गई हेलिकॉप्टर और रोपवे सेवा

20 फरवरी 2025

जम्मू-कश्मीर के कटरा में भारी बर्फबारी और बारिश के बाद त्रिकुटा पर्वत स्थित माता वैष्णो देवी भवन तक जाने वाली हेलिकॉप्टर सेवा को सुबह ही निलंबित कर दिया गया है. साथ ही, भवन से भैरो मंदिर तक की रोपवे सेवा भी एहतियातन बंद कर दी गई है. हालांकि, इसके बावजूद श्रद्धालुओं की यात्रा बिना किसी रुकावट के जारी है.

कश्मीर में बर्फबारी होने से मौसम में घुली ठंडक, खुशी से झूमें पर्यटक

20 फरवरी 2025

श्रीनगर समेत जम्मू-कश्मीर के अधिकांश पर्यटक क्षेत्रों बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी होने से पर्यटकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. IMD ने 28 फरवरी तक ऐसा मौसम रहने की संभावना जताई है. देखें.

राबिया कैसे बनी कश्मीर की पहली महिला ट्रक ड्राइवर, जानें पूरा सफर

19 फरवरी 2025

जम्मू कश्मीर के पुलवामा के वखेरवान की रहने वाली राबिया यासीन ट्रक चलाती हैं. राबिया कश्मीर की पहली ट्रक ड्राइवर हैं. जम्मू-कश्मीर में भी अब महिलाएं हर क्षेत्र में पहचान बना रही हैं. राबिया का कहना है कि उनके पति और परिवार ने इस काम के लिए उनका पूरा समर्थन किया, तभी वे ट्रक ड्राइवर बन पाई हैं. देखें.

कश्मीर की पहली महिला ट्रक ड्राइवर राबिया यासीन. (Screengrab)

कश्मीर की पहली महिला ट्रक ड्राइवर बनीं राबिया... जज्बा, मेहनत और बुलंद इरादों से लिखी नई इबारत!

19 फरवरी 2025

कश्मीर की राबिया यासीन कश्मीर की पहली महिला ट्रक ड्राइवर बनकर नई मिसाल कायम कर रही हैं. तमाम बंदिशों को तोड़ते हुए उन्होंने साबित कर दिया कि जज्बा और हौसला हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. अपने पति के साथ ट्रक चलाते हुए रबिया न केवल अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रही हैं, बल्कि उन महिलाओं के लिए प्रेरणा भी बन रही हैं जो अपने सपनों को सच करना चाहती हैं,

J-K में कार के अंदर मिला भारी कैश

J-K: कार के अंदर मिला ₹2 करोड़ कैश, हिरासत में श्रीनगर के 2 नागरिक

18 फरवरी 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस को कार के अंदर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश मिला, जिसके बाद पुलिस ने श्रीनगर के दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
Advertisement