कश्मीर घाटी में बढ़ती ठंड के साथ पारंपरिक मांसाहारी व्यंजन हरीसा फिर से हजारों लोगों के नाश्ते की पहली पसंद बन गया है. खासकर श्रीनगर और अन्य शहरी इलाकों में हरीसा का स्वाद और पौष्टिकता सर्दियों में शरीर को गर्माहट देने वाला एक अहम व्यंजन बनाता है. यह कश्मीर की संस्कृति और पारंपरिक भोजन की पहचान का हिस्सा है जो सर्दियों के मौसम में विशेष रूप से लोकप्रिय होता है.
कश्मीर में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ रही है और तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. बर्फबारी के बाद श्रीनगर की डल झील जमने लगी है जबकि आसपास की नदियाँ, नाले और झरने भी जम गए हैं. इस प्राकृतिक ठंड के चलते वहां के लोग काफी प्रभावित हुए हैं और उनकी दिनचर्या कठिन हो गई है. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.
जम्मू कश्मीर में एलओसी पर कल शाम कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. ये ड्रोन सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में पाकिस्तान की ओर से दाखिल हुए. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध ड्रोन की करीब पांच मूवमेंट सामने आई हैं. ये ड्रोन कुछ देर तक संवेदनशील इलाकों के ऊपर मंडराते रहे. राजौरी के नौशेरा सेक्टर में शाम करीब 6 बजकर 35 मिनट पर जवानों ने संदिग्ध ड्रोन पर फायरिंग की. सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में शाम करीब 7 बजकर 15 मिनट पर संदिग्ध ड्रोन आसमान में मंडराते देखे गए. जिन इलाकों में ये ड्रोन मंडरा रहे थे, वहां देर रात तक सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन जारी रहा. ये घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही दिन पहले सांबा जिले के पालूरा गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था. शक है कि ये हथियार पाकिस्तान ड्रोन के जरिये ही गिराए गए थे.
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है.
भारत के गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष पहली बार लद्दाख की नुब्रा वैली से डबल-हंप्ड बैक्ट्रियन ऊंट शामिल किए गए हैं. ये ऊंट अत्यधिक ठंड और पतली हवा में भी जीवित रहने में सक्षम होते हैं और –40 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सहन कर सकते हैं. भारतीय सेना के रिमाउंट और वेटरनरी कॉर्प्स में शामिल ये ऊंट ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में अंतिम आपूर्ति और पेट्रोलिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में सहायक हैं.
पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ ‘इंस्पायर्ड गैम्बिट 2026’ नाम से दो हफ्ते की जॉइंट काउंटर-टेररिज्म एक्सरसाइज ऐसे समय शुरू की है, जब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 131 आतंकी सक्रिय हैं. इनमें 122 पाकिस्तानी और 9 स्थानीय आतंकी शामिल हैं. डिफेंस सूत्रों के अनुसार अकेले जम्मू क्षेत्र में करीब 35 पाकिस्तानी आतंकी मौजूद हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के इतिहास के लिए ‘बदले’ से जुड़े बयान पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि इस तरह की भाषा नफरत को बढ़ावा देती है और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को सामान्य बनाने का काम करती है, जिससे एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी पर सवाल उठते हैं.
जम्मू कश्मीर में सर्दी का दौर जारी है. सीजन की पहली बर्फबारी के बाद घाटी में तापमान गिरता जा रहा है. कश्मीर में तापमान माइनस में पहुंच गया है जिसकी वजह से नदी और नाले जमने लगे हैं. इस परिस्थिति में 19 जनवरी के बाद कड़कती ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.
जी राम जी एक्ट के खिलाफ कांग्रेस ने अपनी नाराजगी जताई है. कांग्रेस ने इस बिल को लेकर अपने विरोध की शुरुआत कर दी है और इसे लेकर कल से अभियान चलाया जा रहा है. कांग्रेस नेता डॉ. सैयद नासीर हुसैन ने स्पष्ट किया है कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और गांव-गांव जाकर इस विषय पर जागरूकता फैलाएंगे. यह बिल किसानों और अन्य वर्गों के लिए विवादित माना जा रहा है, इसलिए कांग्रेस इसे लेकर सक्रिय हुई है.
जम्मू कश्मीर में इस समय सर्दी की ताकत लगातार बढ़ रही है. सीजन की पहली बर्फबारी के बाद घाटी का तापमान तेजी से गिरा है. खासकर श्रीनगर में पारा 5 डिग्री तक पहुंच चुका है जिससे कई नदियाँ और नाले जमे हुए हैं. डल झील भी जम चुकी है, जो इस सर्दी की तीव्रता को दर्शाती है. इस रिपोर्ट में हम घाटी की वर्तमान मौसम स्थिति का जायजा लेते हैं. सर्दी के इस मौसम में लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने का सुझाव दिया जा रहा है.
जम्मू के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास खराह गांव से एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया. 13 वर्षीय बच्चे ने कबूतर को पकड़ा, जिसके पैरों में लाल और पीले छल्ले लगे थे. छल्लों पर ‘रहमत सरकार’ और ‘रिज़वान 2025’ लिखा था. कबूतर को जांच के लिए पल्लनवाला पुलिस को सौंप दिया गया है.
कश्मीर में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. कई इलाकों में तापमान माइनस 10 तक पहुंच गया है. लगातार बढ़ रही ठंड और तापमान में गिरावट के कारण फेमस डल झील जमने लगी है.
जम्मू-कश्मीर से मां की ममता का एक दिल छूने वाला वीडियो सामने आया है. जहां देश की सीमा की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए कांस्टेबल गुरनाम सिंह की मूर्ति पर उनकी मां ने कंबल ओढ़ाया. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो भावुक हो गया.
जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है. इस कारण वहां पढ़ रहे छात्रों को अन्य मेडिकल कॉलेजों में स्थानांतरित किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के बंद होने की खबर से छात्र काफी चिंतित हैं और इस स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी. देखें रिपोर्ट.
कश्मीर में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे डल झील भी जमने लगी है. बर्फबारी के बाद तापमान में लगातार गिरावट आई है और लोगों को ठंड की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस रिपोर्ट में डल झील के जमने की हालात और कश्मीर की ठंड को दिखाया गया.
शीर्ष अदालत ने इस मामले में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को नोटिस जारी करते हुए चुनाव अधिकारी से चार हफ्तों के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब इस याचिका पर अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी.
जम्मू कश्मीर में लगातार सर्दी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. इस क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद तापमान तेजी से गिरा है और अब पारा मात्र 5 डिग्री तक पहुंच गया है. घाटी के कई हिस्सों में नदियां और नाले जमने लगे हैं. ऐसे मौसम की स्थिति में लोग सावधानी बरत रहे हैं. देखें रिपोर्ट.
जम्मू कश्मीर में इस बार सर्दियों का असर काफी तीव्र हो गया है. घाटी में इस सीजन की पहली बर्फबारी के बाद तापमान में लगातार गिरावट आ रही है और कश्मीर में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है. श्रीनगर में डल लेक का पानी जमना शुरू हो गया है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
श्रीनगर के टेंगपुरा इलाके में लगी भीषण आग ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. शुरूआत में एक अस्थायी टिन शेड में लगी आग धीरे-धीरे फैलकर कारपेट गोदाम और कॉस्मेटिक्स शोरूम तक पहुंच गई. दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि इस हादसे में दमकल विभाग के चार जवान घायल हुए, लेकिन किसी की जान जाने की सूचना नहीं है.
कश्मीर में इस समय मौसम ने नया रिकार्ड बनाया है. श्रीनगर में पारा -3.5 डिग्री तक गिर गया है और पर्यटन स्थलों पर तापमान -8 डिग्री तक पहुंच चुका है, जिससे जल स्रोत जमने लगे हैं. इससे क्षेत्र में ठंड की गंभीर स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए खास अलर्ट जारी किया है ताकि लोग और प्रशासन इस ठंड के प्रभाव से सुरक्षित रह सकें. आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा गिरने की संभावना है.
Vaishno Devi Medical College: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने रियासी स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की MBBS अनुमति रद्द कर दी है.अचानक हुए निरीक्षण में फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर की भारी कमी पाई गई. 50 छात्रों को दूसरे कॉलेजों में शिफ्ट किया जाएगा.