जम्मू कश्मीर में बीएसएफ ने आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, देर रात सांबा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को भारत की तरफ आते देखा था, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग करते हुए आतंकियों को पीछे खदेड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, जब बीएसएफ जवानों ने आतंकियों को जीरो लाइन के पास आते देखा तो उन पर 20 से 25 पैराबम बरसाए, जिससे घबराकर आतंकी पाकिस्तान की तरफ लौट गए. आतंकी सांबा सेक्टर के जंगलों की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे.