पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में भारत का एक जवान शहीद हो गया, जबकि 3 जवान जख्मी हो गए.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एक जवान ने दम तोड़ दिया. पाकिस्तान लंबे अरसे से भारत की सीमा पर इस तरह की नापाक हरकत को अंजाम देता आ रहा है. पाक की ओर से पुंछ में भी फायरिंग हुई है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.
Significant ceasefire violation in Rajouri & Poonch with reports of some shells having landed in civilian areas. Some livestock loss.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) June 13, 2014
गौरतलब है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनने के बाद यह उम्मीद जगी थी कि पाकिस्तान सीमा पर शांति बहाली में भारत से सहयोग करेगा. लेकिन ताजा हिंसक घटना ने एक बार दोनों देशों के बीच संबंध पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.