प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वैष्णों देवी के श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी. उन्होंने जम्मू से कटरा ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर माता के दर्शन को और आसान बना दिया. अब यात्री सीधे कटरा जा सकेंगे, उन्हें जम्मू उतरने की जरूरत नहीं. इस मौके पर मोदी ने जम्मू-कश्मीर के विकास से जुड़ी कई अहम बातें कीं. यहां जानें उनके भाषण की 10 खास बातें...
1. दिल्ली से कटरा तक की व्यवस्था आगे चलकर और स्थानों से भी जुड़े. देश के भिन्न भिन्न कोनों से यात्रियों को कटरा लाने का प्रबंध हो.
2. जम्मू के विकास में कोई रुकावट नहीं आएगी. जम्मू की विकास यात्रा और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनेगी. जैसे ही इन्फ्रास्ट्रक्चर बना, उसके अगल बगल विकास शुरू हो जाएगा.
3. जम्मू को रेल से जोड़ने का अटल जी ने जो शुभारंभ किया, उसे हमें आगे बढ़ाना है. बनिहाल तक पटरी ले जानी है.
4. भविष्य में भी रेलवे का विकास करने के लिए केंद्र और राज्य का पार्टनरशिप मॉडल जितना विकसित होगा, उतना फायदा होगा.
5. रेलवे के विकास को प्राथमिकता देनी है. मेट्रो सिटी और उनके रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाना है. एयरपोर्ट से ज्यादा अधिक सुविधाजनक रेलवे स्टेशन हो, यह हमारा सपना है.
6. जम्मू कश्मीर के विकास को दो अहम प्रोजेक्ट के जरिए ताकत दी जाएगा. पहला इस रेल प्रोजेक्ट से. दूसरा- उरी का पावर प्रोजेक्ट.
7. हिमालय स्टेट्स की कई एक समान कठिनाइयां हैं. कई एक समान अवसर भी हैं. अगर उनका एक कॉमन मॉडल विकसित किया जाएगा. इसका लाभ जम्मू कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों को भी मिलेगा.
8. हिमालयन रेंज में विकास करने के दौरान पर्यावरण का पूरा ध्यान रखेंगे.
9. देश के लिए एक मॉडल पेश करेंगे. जब यात्री आएंगे तो उन्हें प्रेरणा मिलेगी. जम्मू कश्मीर अनेक कठिनाइयों से गुजरा है. अब हर एक की इच्छा है कि यह राज्य सुखी हो, समृद्ध बने. यहां के नौजवानों को रोजगार मिले. नई जिंदगी जीने का अवसर मिले.
10. अटल जी ने जिस विकास यात्रा को शुरू किया है. उसे हम आगे बढ़ाएंगे. हमारा मकसद राजनीतिक जय पराजय वाला नहीं है. मैं जम्मू कश्मीर के नागरिकों का दिल जीतना चाहता हूं. इसे विकास के माध्यम से करना चाहता हूं.