scorecardresearch
 

JK: मारे गए आतंकी की याद में रखा था क्रिकेट मैच, UAPA के तहत 10 युवक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक क्रिकेट मैच का आयोजन साल 2019 में मारे गए आतंकी सैयद रूबन के भाई ने किया था. इस मामले में आयोजक के अलावा नौ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement
X
 UAPA के तहत शोपियां में 10 स्थानीय युवक गिरफ्तार
UAPA के तहत शोपियां में 10 स्थानीय युवक गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UAPA के तहत स्थानीय युवक गिरफ्तार
  • शोपियां में 10 युवकों की गिरफ्तारी
  • मारे गए आतंकी की याद में किया था क्रिकेट मैच

कश्मीर के शोपियां जिले में 10 स्थानीय युवकों पर यूएपीए (गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम, 1967) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इन युवकों ने मारे गए आतंकियों की याद में क्रिकेट मैच का आयोजन किया था. जिसके बाद गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक क्रिकेट मैच का आयोजन साल 2019 में मारे गए आतंकी सैयद रूबन के भाई ने किया था. इस मामले में आयोजक के अलावा नौ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने दसों युवकों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि आतंकियों को इस तरह से ग्लैमराइज करना अपराध है. यह मामला यूएपीए के तहत आता है. सूत्रों के मुताबिक मैच के आयोजक ने लोगों के बीच टीशर्ट बांटी थी, जिसपर मारे गए आतंकी का नाम छपा हुआ था.

आतंकी सैयद रूबन के भाई ने एक लोकल न्यूज सर्विस से बात करते हुए कहा था कि मैंने लोगों को टीशर्ट बांटे हैं क्योंकि क्रिकेट मेरे भाई का फेवरिट गेम था. वो काफी टेलेंटेड क्रिकेट खिलाड़ी था. उनके टेलेंट और किक्रेट के प्रति दीवानगी को सबलोग सराहते थे. 

Advertisement

रूबन के भाई ने यह भी कहा था कि उसने यह टीशर्ट नजीनपोरा, पिंजूरा, शोपियान, काकापोरा पुलवामा और दक्षिण कश्मीर के निवासियों को भी बांटा था. वह इन सभी इलाकों में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहता है.

 

Advertisement
Advertisement