जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 11 साल के बच्चे की मौत हो गई. दरअसल निर्माणाधीन कच्चे मकान की दीवार गिर गई जिसमें दबने से लड़के की मौत हो गई जबिक उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, यह हादसा लाठी इलाके के पौंडाल गांव में हुआ, जब अशोक कुमार के कच्चे मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान मजदूर निर्माण कार्य में व्यस्त थे और उनके बच्चे पास में खेल रहे थे.
अचानक मकान की एक दीवार गिर गई, जिसमें अशोक कुमार के दोनों बच्चे दब गए. घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद मजदूरों और स्थानीय लोगों ने बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने 11 साल के प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी 6 साल की छोटी बहन मोनिका का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है. पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है.