कश्मीर में आए दिन आतंकवादियों द्वारा आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. पिछले कुछ समय से घाटी में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं. अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी घाटी में आतंकी घटनाए थम नहीं रही हैं. इस बीच आरटीआई से बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद से अब तक आतंकी हमलों में हुई मृत्यु का आंकड़ा दिया गया है.
दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता अजय बोस ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से अब तक आतंकी हमलों में मारे गए लोगों की जानकारी मांगी थी. जिसके जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया है कि अनुच्छेद हटने के बाद 5 अगस्त 2019 से 22 जुलाई 2022 तक जम्मू-कश्मीर में कुल 118 आतंकी हमलों में मारे गए. इनमें 6 कश्मीरी पंडित और 16 अन्य सिख/हिंदू समुदाय के लोग शामिल हैं.
बता दें कि अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर भी देश के बाकी राज्यों जैसा हो गया है. पहले केंद्र सरकार का कोई भी कानून यहां लागू नहीं होता था, लेकिन अब यहां केंद्र के कानून भी लागू होते हैं. इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर में कई समुदायों को कई सारे अधिकार भी नहीं थी, लेकिन अब सारे अधिकार भी मिलते हैं.
केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी बांट दिया था. अब दोनों ही केंद्र शासित प्रदेश हैं. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा है, जबकि लद्दाख में विधानसभा नहीं है. हालांकि, सरकार का कहना है कि सही समय आने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा.
(इनपुट- मोहित बब्बर)