कश्मीर के सोपोर कस्बे में शनिवार को पुलिस ने रियाज शेख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस शख्स पर आरोप है कि इसने 15 वर्षीय एक लड़के की हत्या कर दी थी.
शेख पर आरोप है उसने दाउद नबी नामक एक किशोर की हत्या इस शक के चलते कर दी कि उसका प्रेम संबंध उसकी सौतेली बेटी से चल रहा था.
पुलिस के अनुसार, शेख ने सोपोर के गौसियाबाद निवासी दाउद नबी की हत्या 3 जनवरी को कर दी थी. दाउद एक दिन पहले से ही घर से गायब हो गया. उसका शव फलों के बाग में मिला. शरीर पर चाकू के कई घाव थे.
पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, शुरुआती जांच से यह पता चला कि रियाज का एक करीबी रिश्तेदार दाउद को उसके घर से 2 जनवरी को ले गया था.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि रियाज ने दाउद को उसकी सौतेली बेटी से नाजायज संबध स्थापित करने के शक की वजह से उसने चाकू के प्रहार कर मार डाला.