scorecardresearch
 

भूस्खलन के कारण लेह-मनाली रोड पर फंस गए थे पर्यटक, सुरक्षित बचाए गए

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते फंसे 150 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते फंसे 150 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया. ये पर्यटक बीती रात जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में लेह-मनाली रोड पर फंस गए थे . बाद में पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें बचाया.

पुलिया ढहने से फंसे थे लोग
पुलिस के अनुसार- 'भूस्खलन के कारण बुधवार रात लेह-मनाली रोड पर एक पुलिया ढह जाने के कारण पर्यटक फंस गए. पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने पर्यटकों को निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए.'

कई सड़कें अवरूद्ध
भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर सड़कें अवरूद्ध हो गई थीं. बचाए गए पर्यटकों को नजदीकी बस अड्डे तक पहुंचने के लिए करीब 15 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement