scorecardresearch
 

अमरनाथ श्रद्धालुओं की रक्षा में तैनात होंगी पुलिस की 16 कंपनियां

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रा के दौरान देश के विभिन्न भागों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रा के दौरान देश के विभिन्न भागों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Advertisement

जम्मू-कठुआ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक अश्कूर वानी ने बताया, 'श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.' उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की कुल 16 कंपनियों को सुरक्षा इंतजाम में लगाया गया है. दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा इनकी जिम्मेदारी होगी.

पुलिस ने भगवती नगर बेस शिविर में एक नियंत्रण कक्ष भी शुरू किया है जो देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को चौबीस घंटे सुरक्षा प्रदान करेगा. वानी ने कहा, 'परेशानी रहित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लखनपुर से जम्मू तक समुचित सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. लंगरों और श्रद्धालुओं के वाहनों को पूरी सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी.' -इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement