scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ के दौरान 2 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में 4 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में 4 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए.

Advertisement

अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कलारूस वन क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं.'

अधिकारी ने बताया कि एक जवान गंभीर रूप से घायल था. उसे श्रीनगर के बादामी बाग स्थित सेना अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

इस बीच, राष्ट्रीय रायफल के आतंकवाद निरोधी दस्ते और आतंकवादियों के बीच कलारूस वन क्षेत्र में भयानक मुठभेड़ जारी है. यह इलाका श्रीनगर से 95 किलोमीटर दूर है.

कुपवाड़ा जिले में ही एक अन्य घटना में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों ने एक जवान की हत्या कर दी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'नियंत्रण रेखा के पास तंगधार इलाके में आज (रविवार) आतंकवादियों की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया.'

Advertisement

अधिकारी ने कहा, 'पिछले एक पखवाड़े से आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक सैनिक शहीद हो गया, जबकि अब तक चार आतंकवादी मारे जा चुके है.'

आतंकी ठिकाने का पता चला, रूसी कार्बाइन बरामद
सेना ने रविवार हो जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने का पता लगाया है. वहां से एक रूसी कार्बाइन राइफल, 73 हथगोले और 3000 से ज्यादा कारतूस समेत बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 8 राष्ट्रीय राइफल्स और आतंकवाद निरोधक बल डेल्टा के 9 सेक्टर के संयुक्त दल ने एक गुप्त सूचना पर किश्तवाड़ की दरना पट्टी पर तलाशी अभियान शुरू किया और हथियारों के जखीरे का पता लगाया. उन्होंने कहा कि वहां से एक रूसी एकेएस-74 यू राइफल, 73 हथगोले और 3254 कारतूस जब्त किए गए हैं. तीन रिवॉल्वर और दो पिस्तौल, छह यूबीजीएल ग्रेनेड, एक एके 56 राइफल, उसके आठ कारतूस, 9 एमएम की एक कार्बाइन और उसकी मैगजीन तथा पांच रेडियो भी बरामद किए गए.

अधिकारियों के अनुसार पहली बार जम्मू-कश्मीर में एकेएस-74 यू राइफल मिली है. यह एकेएस-74 राइफल का छोटा रूप है.

Advertisement
Advertisement