scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने LoC पर फिर से तोड़ा सीजफायर, 2 जवान शहीद

नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर पाकिस्तान ने नापाक हरकत की है. पाकिस्तान की ओर से सीमा के नजदीकी गुरेज सेक्टर में की गई जबरदस्त फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए हैं.

Advertisement
X

नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर पाकिस्तान ने नापाक हरकत की है. पाकिस्तान की ओर से सीमा के नजदीकी गुरेज सेक्टर में की गई जबरदस्त फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए हैं.

Advertisement

पड़ोसी देश की ओर से लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन में अब तक कई जवान शहीद हो चुके हैं. सोमवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने फायरिंग शुरू की. दो घंटे तक चली फायरिंग का भारतीय सैनिकों ने भी जवाब दिया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए ऑटोमैटिक राइफल, मशीन गन और मोर्टार का इस्तेमाल किया.

सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे सैनिकों ने बिना किसी उकसावे की गई आक्रामक कार्रवाई का उसी अंदाज में जवाब दिया.’ यह सीजफायर उल्लंघन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात नवंबर को होने वाली जम्मू-कश्मीर यात्रा से पांच दिन पहले हुआ है.

Advertisement
Advertisement