scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में बस हादसा, दो छात्रों की मौत, 21 घायल, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

कुपवाड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई जबकि 21 अन्य घायल हो गए. बस में कुल 27 छात्र सवार थे. हादसे के बाद एक छात्रा को अस्पताल पहुंचाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 1 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 और अन्य घायलों को 25,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई जबकि 21 अन्य घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब सरकारी डिग्री कॉलेज सोगाम (Government Degree College Sogam) के छात्र पिकनिक के लिए जा रहे थे और उनकी बस वोडपोरा (Vodpora) इलाके के पास पलट गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि बस में कुल 27 छात्र सवार थे. हादसे के बाद एक छात्रा को अस्पताल पहुंचाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल छात्रों को श्रीनगर रेफर किया गया, जिनमें से एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. शेष 20 घायल छात्रों का इलाज हिंदवाड़ा के अस्पताल में चल रहा है.

इस दर्दनाक घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, 'सरकारी डिग्री कॉलेज सोगाम के दो होनहार छात्रों की इस दुखद दुर्घटना में मौत हम सभी के लिए भारी क्षति है. मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

उधर, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी घटना पर शोक जताते हुए कहा कि यह खबर अत्यंत दुःखद है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कश्मीर के प्रमुख धार्मिक नेता मीरवाइज़ उमर फारूक ने भी इस हादसे को अत्यंत दुखद और झकझोर देने वाला बताया.

Advertisement

राज्य सरकार ने इस हादसे पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से सलाहकार नासिर असलम वानी और मंत्री जावेद डार ने घायल छात्रों से अस्पताल में मुलाकात की और मीडिया को जानकारी दी कि मृतकों के परिजनों को 1 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 और अन्य घायलों को 25,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement