scorecardresearch
 

3 हजार की नौकरी के लिए 3 लाख आवेदन

जम्मू व कश्मीर में राज्य सरकार की नौकरियों में 12 हजार वैकेंसी पर भर्ती के लिए मंगलवार और शनिवार को तीन लाख से ज्‍यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. चुने गए उम्मीदवारों को बहाली के बाद पहले दो साल में हर महीने औसतन 3,000 रुपये वेतन मिलेगा.

Advertisement
X

जम्मू व कश्मीर में राज्य सरकार की नौकरियों में 12 हजार वैकेंसी पर भर्ती के लिए मंगलवार और शनिवार को तीन लाख से ज्‍यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. चुने गए उम्मीदवारों को बहाली के बाद पहले दो साल में हर महीने औसतन 3,000 रुपये वेतन मिलेगा.

Advertisement

राज्य सेवा भर्ती बोर्ड (एसएसबी) की अध्यक्ष शगुफ्ता परवीन ने श्रीनगर में कहा, ‘आज आयोजित की जाने वाली परीक्षा में दो लाख अभ्यर्थी बैठ रहे हैं. 21 सितंबर को आयोजित होने वाली अन्य परीक्षा में अन्य एक लाख अभ्यर्थी बैठेंगे. ये परीक्षाएं शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, फॉरेस्ट गार्ड और लेखा सहायक पद पर भर्ती के लिए हो रही हैं.’

यह पूछे जाने पर कि परीक्षा समाप्त होने पर एसएसबी अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र या उत्तरपत्र की कार्बन प्रति घर ले जाने क्यों नहीं देता है, अध्यक्ष ने कहा, ‘कोई भी अभ्यर्थी बाद में आरटीआई आवेदन कर उत्तरपत्र की प्रति हासिल कर सकता है और मूल्यांकन प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित कर सकता है.’

उल्लेखनीय है कि राज्य में सभी पेशेवर प्रवेश परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को साथ में प्रश्नपत्र और उत्तरपत्र की कार्बन प्रति ले जाने की अनुमति दी जाती है, ताकि बाद में परीक्षा लेने वाली एजेंसी द्वारा उत्तर की प्रति प्रकाशित करने के बाद वे अपने जवाबों का मिलान कर सकें.

Advertisement

अध्यक्ष ने कहा कि 21 सितंबर की परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों को क्रमांक संख्या नहीं मिली है, वे वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. राज्य की नई नियुक्ति नीति के मुताबिक अराजपत्रित सेवाओं में बहाली के पहले दो सालों में मूल वेतन का सिर्फ आधा अंश दिया जाएगा. उसके बाद तीन साल तक मूल वेतन का 75 फीसदी दिया जाएगा.

इसके मुताबिक बहाली के पहले दो साल में इन अभ्यर्थियों को प्रति माह 3,000 रुपये वेतन दिया जाएगा. उसके बाद तीन साल तक इन्हें 5,250 रुपये वेतन मिलेगा. पांच वर्ष पूरा होने के बाद ही इन्हें नियमति वेतन मिलेगा.

नई नीति के मुताबिक राज्य सरकार की सेवाओं में पेंशन की सुविधा नहीं है. मंगलवार की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. एक स्थानीय अखबार ‘कश्मीर मॉनिटर’ के संपादक शमीम मेराज ने कहा, ‘3,000 रुपये के वेतन के लिए तीन लाख लोग परीक्षा दे रहे हैं, जबकि प्याज की कीमत 70 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. इसी से पता चलता है कि कश्मीर में किस कदर बेरोजगारी है.’

Advertisement
Advertisement