scorecardresearch
 

अमरनाथ गुफा के रास्ते में तीन तीर्थयात्रियों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई

बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के सामने चुनौतियां कम नहीं हो रही हैं. दक्षिण कश्मीर में हिमालय पर्वत स्थित पवित्र गुफा के दर्शन के लिए जाते हुए रास्ते में तीन और श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.

Advertisement
X
बाबा बर्फानी
बाबा बर्फानी

बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के सामने चुनौतियां कम नहीं हो रही हैं. दक्षिण कश्मीर में हिमालय पर्वत स्थित पवित्र गुफा के दर्शन के लिए जाते हुए रास्ते में तीन और श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.

Advertisement

इस तरह यात्रा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. पुलिस ने बताया के गुजरात के वडोदरा निवासी 55 वर्षीय महिला सरोजनी की शुक्रवार शाम दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि गत शुक्रवार रात को दो पुरुष श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो गई है. इसके साथ ही गत 28 जून को शुरू हुई अमरनाथ तीर्थयात्रा में मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है.

इस बीच समुद्र तल से 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा में स्थित प्राकृतिक तौर पर बने शिवलिंगम का दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या रविवार को दो लाख पार कर गई.

अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर एक बजे तक चार हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए थे, जबकि बीती शाम तक 1.96 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे. अधिकारियों ने बताया कि बालताल और पारंपरिक पहलगाम रास्तों से तीर्थयात्रा सुचारू तौर पर जारी है.

Advertisement
Advertisement