जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से भारतीय सीमा में सोमवार को गोलीबारी की गई, जिसमें दो भारतीय जवान और दो महिलाएं घायल हो गईं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर के चार स्थानों पर गोलीबारी की, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल बिश्नोई घायल हो गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने जोहरा पोस्ट, नोवा पिंड, जोग्ना चाक और टेंट पोस्ट पर गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार तड़के 4.15 बजे गोलीबारी शुरू हुई और अभी भी जारी है। बीएसएफ ने पाकिस्तान की गोलीबारी का प्रभावी जवाब दिया.
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में सुहाग गांव की दो महिलाएं रानी देवी और रितु कुमार भी घायल हुई हैं. पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को पुंछ जिले के मेंढर इलाके में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया था.