जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को एक गाड़ी के सड़क से फिसलकर नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग, जिनमें चालक भी शामिल है, लापता हैं. पुलिस और रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना पद्दार क्षेत्र के सन्यास में हुई, जब एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी मचैल नदी में गिर गया. वाहन में कुल छह लोग सवार थे. पुलिस के अनुसार, चार शव बरामद कर लिए गए हैं.
दुर्घटना के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनका कार्यालय जिला प्रशासन के संपर्क में है और लापता लोगों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, 'किश्तवाड़ में हुए दुखद सड़क हादसे से गहरा दुख हुआ है, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया.' वहीं उधमपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने बताया कि उन्होंने किश्तवाड़ के उपायुक्त राजेश कुमार शवन से संपर्क कर स्थिति का जायजा लिया है.
जिला प्रशासन और बचाव दलों ने घटना स्थल पर राहत कार्य तेज कर दिए हैं. स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.