scorecardresearch
 

जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर 4 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ के दौरान अब तक 4 आतंकियों को मार गिराया जा चुका है. ये आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
X
सीमा के निकट निगरानी करते सुरक्षाबल
सीमा के निकट निगरानी करते सुरक्षाबल

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ के दौरान अब तक 4 आतंकियों को मार गिराया जा चुका है. ये आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

मारे गए आतंकियों के पास से 8 एके-47 राइफल के अलावा कई डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं. अलकायदा की धमकी और अफगानिस्तान में बदल रहे माहौल से सुरक्षाबलों की चुनौतियां और बढ़ गई हैं. सुरक्षाबल इलाके में पूरी मुस्‍तैदी से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

बर्फ पिघलते ही सीमापार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों की संख्या बढ़ जाती है. लेकिन घुसपैठ नाकाम करने के लिए सेना ने मल्टी लेवल सिक्योरिटी का इंतजाम किया है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्ते से पाकिस्‍तान लगातार नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्‍लंघन कर रहा है. पाकिस्‍तान की सेना सीमा पर फायरिंग व गोलाबारी की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement