scorecardresearch
 

राजौरी में दो बच्चों समेत पांच लोग नदी में डूबे

जम्मू कश्मीर के जम्मू और राजौरी जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों सहित पांच लोग डूब गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राजौरी जिले के मंजाकोट तहसील के कलाबन क्षेत्र में चार भाई नदी पार कर रहे थे उसी दौरान अचानक आयी बाढ़ में वे बह गए.

Advertisement
X
राजौरी, जम्मू-कश्मीर
राजौरी, जम्मू-कश्मीर

जम्मू कश्मीर के जम्मू और राजौरी जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों सहित पांच लोग डूब गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राजौरी जिले के मंजाकोट तहसील के कलाबन क्षेत्र में चार भाई नदी पार कर रहे थे उसी दौरान अचानक आयी बाढ़ में वे बह गए.

Advertisement

सूचना मिलने पर सेना, पुलिस और स्थानीय लोग वहां पहुंचे और राहत अभियान चलाया. फारूक अहमद को बचा लिया गया जबकि उसके तीन भाइयों- औरंगजेम (राशन लीडर), आलम हुसैन और जावेन हुसैन पानी में बह गए.

उन्होंने बताया कि शवों को बाद में बरामद कर लिया गया और उनके परिवार को सौंप दिया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में जम्मू में तवी नदी में अचानक आयी बाढ़ में आठवीं कक्षा का छात्र अनिल कुमार और नाबालिग लड़की पूजा (8) बह गयी. स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने उनको तलाश करने के लिए बचाव अभियान शुरू किया.

Advertisement
Advertisement